आज जनता को मयखाने से ज्यादा दवाखानों की जरूरत है

Share:

आदरणीय शिवराज सिंह जी  मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश भोपाल।
विषय- आज जनता को मयखाने से ज्यादा दवाखानों की जरूरत है महोदय, 
मै डॉ राजेश पी माहेश्वरी इंदौर से आप से एक बात पूछना चाहता हूं क्या आज मध्यप्रदेश के लोंगो को दारू की ज्यादा जरूरत है या दवा ओर की। मुझे घोर आश्चर्य होता है लोगो के नशे को ध्यान में रख कर प्रदेश के सब महखाने खोल दिये परंतु लाखो लोगो के दुःख दर्द और बीमारी को कैसे नजर अंदाज कर दिया एक बार भी नही सोचा कि 40 दिनों से जनता कहा कहा ठोकर खा रही होगी इलाज के लिए ।  जबकि इंदौर के सारे किलीनिक प्रशासन ने बंद कर रखे है। मेरा मानना है यदि इंदौर के एरिया वाइज अल्टरनेट दवाखाने खोल दिये जाते तो छोटी मोटी बीमारी जिस को फैमिली डॉक्टर होने के नाते उन के मोहल्लों में इलाज भी मिल जाता और शहर में हजारो डॉक्टर फालतू घर मे बैठे हुए प्रशासन के आदेश का यही इंतजार कर रहै है कि उन को भी मानवता के नाम पर कुछ सहायता का मौका मिले ताकि वो लोगों को दवाई के साथ साथ मानसिक रूप से संतुष्टि करने का मौका मिले। हम वादा करते है सरकार के सभी नियमो का पालन करते हुए दुखी जनता की सेवा करेगे। अतः शीघ्र सभी जनरल प्रेक्टिशनर को दवाखाने खोलने का आदेश देना चाहए ताकि बुजुर्ग ओर दुःखी लोग परेशान ना हो और हम को भी मानव सेवा के इस हवन रूपी कार्य मे अपने हुनर की आहुति देने का मौका मिले। एक बात और कहना चाहता हूं यदि डॉक्टर के देखने के बाद इलाज के दौरान यदि कोई कोविड19 का मरीज आजाता है तो पूरे किलीनिक को सील ना किया जाए उस डॉक्टर की कोरोना टेस्ट की जाए यदि नेगेटिव रिपोर्ट आये तो सतत सेवा जारी रखने दी जाए। और पॉजिटिव टेस्ट आने पर डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज ना कि जाए ताकि डॉक्टर्स बगेर डर के सेवा दे सके। धन्यवाद आप का डॉ राजेश पी माहेश्वरी इंदौर 6261642353


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *