झारखंड: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर हर जिले में भेजा गया वैक्सीन, निःशुल्क लगेगा टीका

Share:

डा अजय ओझा।

13 मई 2021,राँची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 14 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। इधर सरकार के प्रयासों से कोरोना संक्रमण में कमी नजर आ रही है। हालांकि अभी भी खतरा टला नहीं है और नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह हर स्तर पर लगातार दी जा रही है। उधर 10 मई तक केंद्र सरकार के कोटे से 4,14 340 डोज कोवैक्सीन के और 2,34,400, डोज कोवीशील्ड के वितरण के लिए स्टॉक में हैं। रांची में राज्य सरकार के स्टॉक में को-वैक्सीन की 1,34,400 और कोवीशील्ड की 1, 00, 000 डोज उपलब्ध है। ये सभी वैक्सीन राज्यवासियों को निःशुल्क दिये जायेंगे।

किस जिल में भेजी गई कितनी वैक्सीन

जिलाकोवैक्सीनकोवीशील्डकुल
बोकारो263042306860
चतरा6600813014730
देवघर45701276017330
धनबाद20410286023270
दुमका246201529039910
ईस्ट सिंहभूम 532043209640
गढ़वा8240896017200
गिरिडीह23190915032340
गोड्डा9280758016860
गुमला12070313015200
हजारीबाग19480723026710
जामताड़ा6280653012810
खूंटी15820449020310
कोडरमा5370598011350
लातेहार3850740011250
लोहरदगा11430733018760
पाकुड़10670623016900
पलामू32510722039730
रामगढ68048905570
रांची 9110703016140
साहिबगंज8370762015990
सरायकेला खरसावां70012601960
वेस्ट सिंहभूम9960369013650

टीकाकरण अभियान में नागरिकों को बनना होगा सहभागी

राज्य सरकार ने 14 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर हर स्तर पर मुकम्मल व्यवस्था की है। अभी तक राज्य के 18-44 आयुवर्ग में लगभग 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रांची बोकारो सहित कुछ अन्य शहरी क्षेत्रों में लोगों में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। लेकिन, कई जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता नहीं दिख रही है।

जनजातीय भाषाओं में भी टीकाकरण को लेकर प्रचार

टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा सरकार ले रही है। जनजातीय भाषाओं में भी सरकार टीकाकरण से संबंधित प्रचार कर रही है। संथाली, मुंडारी, हो, सहित अन्य भाषाओं में विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं । इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में सखी मंडल की  दीदीयां भी प्रचार में जुटी हैं। मुख्यमंत्री ने खुद टीका का डोज लेकर राज्य के लोगों को यह संदेश दिया है कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इससे कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे ही कोरोना को करारा जवाब दिया जा सकता है।


Share: