प्रयागराज: परिवार के 26 सदस्यों ने कोेरोना से जंग जीती
प्रयागराज में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष 87 वर्षीय राघवेेंद्र प्रसाद मिश्र के परिवार में 31 लोग हैं। राघवेंद्र प्रसाद सहित परिवार के 26 सदस्य कोेरोना संक्रमित हो गए थेे। सभी लोग राघवेंद्र प्रसाद को लेकर ज्यादा चिंतित थेे क्योेंकि उन्होंने एक किडनी अपने बेटे को दान कर दी है। 10 दिनों के भीतर ही परिवार के 26 लोगों का संक्रमित होना परिवार के लिए चिंता की बात थी। परंतु कोई भी अस्पताल नहीं गया औैर होम आइसोलेशन में ही रहेे। राघवेेंद्र्र प्रसाद ने सबका उत्साह बढ़ाया औैर सभी ने हौैसले के साथ सकारात्मक रहते हुए कोरोना मुक्त होनेे में सफलता पाई ।
राघवेंद्र प्रसाद के पुत्र एवं खेल शिक्षक रवीन्द्र मिश्र के अनुसार इस दौरान सभी ने डाॅक्टर की बतायी दवाओं के साथ नियमित रूप से योग, काढ़ा, भाप एवं हल्दी वाला दूध भी पीया।