19-20 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का सर्जना चौक पर किया जायेगा भव्य आयोजन : संजय सेठ

Share:

डॉ अजय ओझा।

दही हांडी विजेता पुरुष गोविंदा को ₹71000 महिला गोविंदा को ₹51000 का पुरस्कार दिया जाएगा।

19 तारीख संध्या 7:00 बजे भव्य एवं आकर्षक झांकी का उद्घाटन होगा।

संध्या 5:00 बजे से बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

20 तारीख को दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता और बनारस के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य भजन संध्या।

रांची, 18 अगस्त । श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के तत्वाधान में दिनांक 19 -20 अगस्त को भव्य कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन सर्जना चौक पर आयोजित की गई है समिति के संरक्षक सांसद सेठ ने बताया इस वर्ष दही हांडी प्रतियोगिता में विजेता पुरुष गोविंदा को ₹71000 और महिला गोविंदा को ₹51000 की राशि दी जाएगी। पुरुष गोविंदा के लिए दही हांडी की ऊंचाई 25 फीट और महिला गोविंदा के लिए 20 फीट रखी गई है जो कम समय में दही हांडी फोड़ेगा उसे विजेता घोषित किया जाएगा स्टॉपवॉच के तय समय से विजेताओं की घोषणा होगी।

समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि 19 तारीख को संध्या 5:00 बजे से बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी की भी प्रस्तुति की जाएगी इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे बच्चियां भाग ले सकेंगे बाल गोपाल प्रतियोगिता पूनम आनंद जी के देखरेख में संपन्न होगा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के बीच प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार सहित सभी भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा वहीं शाम में 7:00 भव्य और आकर्षक झांकी का उद्घाटन किया जाएगा झांकी का निर्माण कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है जो आकर्षण का केंद्र होगा पूरे सर्जना चौक में भव्य विद्युत सज्जा की जा रही है


Share: