नोएडा : कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 पार, आठ की हो चुकी है मौत
नोएडा, 04 जून । उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को 25 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में अभी तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 521 हो गई है।मुख्य चिकित्साधिकारी दीपक ओहरी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अभी तक संक्रमण से आठ लोग की मौत हुई है, 348 लोग ठीक हो चुके हैं और 165 लोगों का इलाज चल रहा है। संक्रमितों की संख्या गौतमबुद्ध नगर में आगरा के बाद दूसरे स्थान पर है।