यूपी के लिये मंगलकारी साबित हुआ मंगलवार का दिन
लखनऊ – एक दिन मे यूपी मे 264 करोना मरीज ठीक हुये। मंगलवार को 185 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गये। लखनऊ मे भी एक साथ 79 करोना संक्रमित डिस्चार्ज हुये। मंगलवार को यूपी मे कुल 115 नये मरीज सामने आय़े थे । एक दिन मे नये मरीजो से डेढ गुना ज्यादा मरीज ठीक होकर घर गये। लखनऊ मे अब सिर्फ 80 एक्टिव केस बचे है ।