झारखंड में लेक्चरर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर कोई निर्णय नहीं
डॉ अजय ओझा।
रांची, 20 जुलाई। झारखण्ड में लेक्चरर नियुक्ति के मामलों के समाचार के उपरांत निदेशक उच्च शिक्षा श्री सूरज कुमार ने कहा है कि झारखण्ड में लेक्चरर नियुक्ति का मामला विचाराधीन है। नियुक्ति प्रक्रिया पर मंथन हो रहा है। सरकार द्वारा इस विषय पर अबतक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
मालूम हो कि विभिन्न माध्यमों से यह प्रकाशित किया गया है कि झारखण्ड ने नैक ग्रेडिंग के आधार पर लेक्चरर नियुक्ति में प्वाइंट देने का नियम बनाया है।
जबकि, राज्य सरकार की ओर से अबतक लेक्चरर नियुक्ति के संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।