रिशी अग्रवाल को शिक्षाशास्त्र में पीएचडी की उपाधि

Share:

नैनी, प्रयागराज। रिशी अग्रवाल पत्नी डा आशीष अग्रवाल ने सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज से शिक्षा शास्त्र में टीचर एजुकेशन विभाग, कॉलेज ऑफ एजुकेशन से सफलतापूर्वक पीएच.डी की। उन्होंने अपना शोध कार्य सलाहकार डॉ सीमा मलिक असिस्टेंट प्रोफेसर की देखरेख में पूरा किया।उक्त शोध को पूरा करने पर उन्हें पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई।फाईनल वाइवा में बाहरी परीक्षक के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी की फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्रोफेसर मीनाक्षी सिंह थीं, जबकि डॉक्टर निशि त्रिपाठी उनके फाइनल वाइवा की चेयरमैन थी।

रिशी अग्रवाल का शोध शीर्षक ‘सामाजिक आर्थिक स्थिति के संदर्भ में माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की कैरियर वरीयता और शैक्षणिक उपलब्धि प्रेरणा का एक अध्ययन’ था।


Share: