न्यूज़ उन्नाव:प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में उन्नाव रहा अव्वल

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) सेवाओं और सुविधाओं को जनसमुदाय तक पहुंचाने में भारत सरकार के आरसीएच पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार साल 2022-23 में जनपद उन्नाव ने पहला स्थान हासिल किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को देने में जनपद ने पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि हाथरस को दूसरा और वाराणसी को तीसरा स्थान मिला है। इस साल उन्नाव जनपद ने लक्ष्य के सापेक्ष 85.25 फीसद पंजीयन एवं अपडेशन कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।

उन्नाव ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार 87,860 गर्भवती के सापेक्ष 83,665 तथा 78,100 बच्चों के सापेक्ष 75599 बच्चों का पंजीकरण किया है। कुल पंजीकृत गर्भवती में से 74,990 गर्भवती यानी 91 फीसद गर्भवती का पंजीकरण पहली तिमाही में किया गया है।कुल पंजीकृत गर्भवती में से 9467 गर्भवती यानी12 फीसद उच्च जोखिम वाली दर्ज की गई हैं | उन्होंने बताया किपिछले साल भी उन्नाव प्रथम स्थान पर ही रहा है |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक इंतिजार अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्वक जनसमुदाय तक पहुंचाना है | इसी क्रम में आरसीएच सेवाएं जनपद के 16 ग्रामीण सीएचसीएवं शहरी क्षेत्र में दी जा रही हैं जिसके तहत गर्भवती का पहली तिमाही में पंजीकरण, गर्भावस्था के दौरान चार प्रसवपूर्व जाँचें, उच्च जोखिम की गर्भवती का चिन्हींकरण एवं पंजीयन, बच्चों का पंजीकरण, कुल प्रसव, कुल संस्थागत प्रसव, एवं एक साल तक की आयु के बच्चों का पूर्ण प्रतिरक्षण शामिल है | इसके साथ ही सभी दी जाने वाली सेवाओं का आरसीएच पोर्टल पर अंकन भी अनिवार्य है |


Share: