खबर उन्नाव:नगरीय पीएचसी पुरानी बाजार और मोती नगर में आयोजित हुआ सास-बेटा-बहु सम्मेलन

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) पुरानी बाजार और मोती नगर में सास बेटा बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को खेल के माध्यम से परिवार नियोजन संबंधी जानकारी दी गई। सम्मेलन का शुभारंभ परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. हरी नंदन एवं शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डा. रानू कटियार ने फीता काटकर किया।

Select item to view


सम्मेलन में सास-बेटा बहू के बीच समन्वय एवं संवाद को बेहतर बनाने के लिए जानकारी प्रदान की गई। वहीं परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक किया गया| इसमें सास-बेटा-बहू के अलावा नवविवाहित दंपत्ति, पहली बार गर्भवती होने वाली महिला और ऐसे दंपत्ति जिसके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं शामिल रहे। जिन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया। गुब्बारे उड़ाकर छोटा परिवार खुशियां अपार का संदेश देने के साथ ही प्रश्नोत्तरी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसके माध्यम से योग्य दम्पति को अपनी इच्छानुसार परिवार को किस तरह नियोजित किया जाये, के लिए जागरूक किया गया |
सास-बेटे-बहु के समूहों को क्रमशः एक दो और तीन गुब्बारे दिए गये और कहा गया कि इन्हें जमीन पर गिरने नहीं देना है हवा में उड़ाना है | सभी ने देखा कि जिस समूह के पास एक या दो गुब्बारे थे वह तो आसानी से गुब्बारों को संभाल पा रहे थे लेकिन जिनके पास तीन या उससे अधिक गुब्बारे थे उन्हें संभालने में दिक्कत आ रही थी और उनका गुब्बारा जमीन पर गिर भी गया | इस तरह के उदाहरण देकर बताया गया कि इसी तरह एक या दो बच्चों की परवरिश जितने बेहतर ढंग से हो सकती है उस तरह से दो से अधिक बच्चों की परवरिश नहीं हो सकती है |


नोडल अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से देश में जनसँख्या बढ़ रही है यह कहीं न कहीं चिंता का विषय है| इस ओर हम सभी को मिलकर ध्यान देना होगा | उन्होंने बताया कि किसी भी परिवार की सास और बहू एक नींव के समान होती है। अगर उनके आपस में अच्छे संबंध हैं तो वह परिवार सुखी रह सकता है। ऐसे में सास- बेटा और बहू में अच्छे संबंध बनाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन किया जा रहा है।
सम्मेलन में फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर डाक्टर आरिफ़ ने कहा लोग बेटों की चाह में गर्भ में आई हुई बेटी का जन्म से पहले ही गर्भपात करा देते है यह सही नहीं है इसको हमको रोकना होगा|
इस मौके पर पुरानी बाजार और मोती नगर की एएनएम, आशा पी एस आई से मैनेजर प्रोग्राम इंप्लीटेशन अनुरेष सिंह, फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राम कुमार तिवारी आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे|


Share: