संकट की इस घड़ी में गरीबों की मदद करना पुण्य का कार्य-योगेश मौर्य

Share:

मनोज करवरिया मो0 6387244837

कौशाम्बी उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के सुपुत्र योगेश मौर्य ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर बिछौरा करेटी नौड़िया बिदनपुर आदि गांवो में राहत सामग्री बांटी।

पूरे विश्व में करोना वायरस की महामारी के बाद आपात की स्थिति में असहाय कमजोर लोगों के पास लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस परिस्थिति में कोई भी गरीब व्यक्ति भोजन के अभाव में भूखा नहीं सोने पाय ।

दिहाड़ी कमाने वाले मजदूरों के जीवन बड़ी मुश्किल से दौर में है सभी लोग संयम बनाए रखें इस मौके पर जगदीश सरोज सूरज विश्वकर्मा पवन पटेल जीतू पंडा टिकेश्वर यादव विनोद यादव आदि लोगों की टीम उपस्थित रही।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *