जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जिला प्रशाशन हुआ सतर्क
डीएम, एसपी एवं क्षेत्राधिकारी भ्रमण कर सुरक्षा का ले रहे जायजा
7 मार्च, कौशाम्बी- मंझनपुर: जिले में पहला केस कोरोना पॉजिटिव मिलने पर, जिलाधिकारी, मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनदंन सिंह व सदर सीओ सचिदानंद पाठक ने मंझनपुर के मुख्य चौराहा व कस्बों में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया । साथ ही कड़ा क्षेत्र के पचम्भा गांव के एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिससे जिला प्रशाशन एक दम मुस्तैद हो गया है । जगह जगह चौराहों व गलियों में सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया है । साथ ही गांव में कोरोना बचाव हेतु सेनेटाइज दवा छिड़काव कराया जा रहा है ।
आपको बता दे कि कड़ा क्षेत्र के पचम्भा गांव के लगभग सात लोग दूसरे प्रान्त किसी व्यापार के सिलसिले से गये थे। तभी लॉक डाउन के चलते काम बंद हो गया था जिसके चलते वह सभी किसी तरह 29 मार्च को जिले में आये जिले में आने से पूर्व स्वस्थ कर्मियों द्वारा उनको पकड़कर उनका थर्मो सकैनिंग किया गया। उसके बाद गांव के ही बाहर प्राइमरी विद्यालय में क्वारेटाइन किया गया । उसके बाद उन सभी लोगों का ब्लड सेम्पल लेकर बाहर जांच के लिए भेजा गया । 2 अप्रैल को रिपोर्ट जांच के आने के बाद एक व्यक्ति का कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसकी पुष्टि डीएम मनीष वर्मा ने कर दिया था । बाकी एक सख्स की रिपोर्ट निगेटिव आया है । कोरोना पीड़ित प्रयागराज रेफर कर दिया गया है । डीएम मनीष कुमार वर्मा ने गांव के जितने भी मार्ग थे उन सभी को सील कर दिया है । चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया है गांव का कोई भी व्यक्ति न बाहर निकल सकता है और न कोई गांव के अंदर जा सकता है । और बाकी लोगों जिला अस्पताल के आइसोलेन में रख कर जांच करवाया जा रहा है । डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पूरे जिले में भ्रमण के लॉक डाउन स्थित का जायजा लेते रहते है । साथ ही सभी लोगों को सख्त हिदायत दी है कोई भी लॉक डाउन नियम का उल्लंघन न करे अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी । इस मौके पर क्षेत्रधिकारी एस एन पाठक एवं कई अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।