खबर रायबरेली :रेबीज पर जागरूकता हेतु प्रशिक्षण

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

रायबरेली 19 सितंबर बुधवार जिला चिकित्सालय के सीएचओ हाल में ब्लॉक स्तरीय टीम,मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ,सीपीएम एवं फार्मासिस्ट को रेबीज नियंत्रण के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत करते हुएमुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है जिसके हो जाने पर प्राण बचाने की संभावना लगभग ना के बराबर होती है।


आज प्रथम दिवस पर अमावा बेला भेला, जतुवा टप्पा, बछरावां हरचंदपुर एवं जिला चिकित्सालय की टीम को प्रशिक्षित किया गया !प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर एस कुठार ने बताया कि यदि कुत्ता ,बिल्ली, बंदर आदि के काटने पर तुरंत ही रेबीज का इंजेक्शन तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या जिला चिकित्सालय में पहुंचकर जल्द से जल्द करवाएं।
एपिडेमियोलॉजी डॉक्टर ऋषि बागची ने बताया कि की रेबीज जानवरों के काटने पर तत्काल प्रभाव से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की सलाह लें और इसका सही उपचार करवाए ताकि रेबीज के प्रभाव से रोगी की जान बचाई जा सके ! आम जनमानस में इस बात का प्रचार प्रसार किया जाए की कुत्ते के काटने पर एकमात्र बचाव का उपाय एंटी रेबीज का टीका ही है!इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व्यक्ति की जान परआ सकती है।


Share: