खबर प्रतापगढ़:हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए =इस्तिखार

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा हंडौर डीह के रहने वाले इस्तिखार अहमद उर्फ छोटे भाई ने कहा कि हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। हर साल हजारों हरा भरा पेड़ काट दिए जाते है जिसके कारण वायुमंडल में हो रहे परिवर्तन का दंश हम खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर एक व्यक्ति एक वर्ष में सात पौधो का प्रयोग प्रत्यछ वा अप्रतयछ रूप में करता है। इस लिए हर व्यक्ति को अपनी उम्र के अनुसार प्रतिवर्ष 7पौधारोपण को पूर्ण करना चाहिए। वही इस्तिखार अहमद ने कहा कि पौधारोपण के लिए हर व्यक्ति को गंभीर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पौधे पर्यावरण की धरोहर है इसको सहेजना, संवारना और इनके बच्चो को तरह पाल कर बड़ा करना सबकी जिम्मेदारी बनती हैं। आगे उन्होंने बताया कि पौधे हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं इसके बिना जीवन की कल्पना किया जाना संभव नहीं है। पौधे हमे छाया , वर्षा, ईधन , औषधी, प्राणवायु, तथा पर्यावरण की अनुकूलता प्रदान करते हैं।


Share: