खबर प्रतापगढ़:चोरी की मोटर साइकिल, 03 मोबाइल व 2150 रुपये बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज दिनांक 27.06.2023 की जनपद के थाना लालगंज के उ0नि0 श्री अनीश कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम वर्मानगर, बड़ी नहर पटरी के पास से 01 व्यक्ति गोपी सरोज पुत्र रामू सरोज नि0ग्राम पूरे मुरली अमांवा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की एक अदद स्पलेण्ड प्लस मोटर साइकिल जिस पर गलत नम्बर अंकित, 03 अदद मोबाइल फोन व चोरी के 2150 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त चोरी की मोटर साइकिल बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0 240/23 धारा 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

गोपी सरोज पुत्र रामू सरोज नि0ग्राम पूरे मुरली अमांवा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं रिपेयरिंग का काम जानता हूं मैं मोटर साइकिलों का रंग रुप बदलकर उन्हें बेच देता हूं। यह बरामद मोटर साइकिल चोरी की है हमनें अपने 02 साथियों के साथ मिलकर करीब 01 वर्ष पहले जनपद जौनपुर से चुराई थी जिसके सम्बन्ध में थाना बक्शा जनपद जौनपुर में मु0अ0सं0 43/22 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। तथा मोबाइल के बारे में बताया कि यह मोबाइल चोरी के हैं व रुपयों के बारे में पूछने पर बताया मैनें तथा मेरे दो और साथियों ने मिलकर करीब 15 दिन पहले पूरे मरख्खन हरनाहर में एक घर से जेवरात कुछ रुपये व 02 मोबाइल चोरी किऐ थे। जिसमें से दोनो मोबाइल मेरा साथी ले गया था। यह बरामद रुपये उसी चोरी के हैं। ग्राम पूरे मरख्खन हरनाहर में हुई चोरी के सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0 221/23 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है उनकी भी गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी।

बरामदगी-

चोरी की 01 अदद स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल जिस पर गलत नम्बर अंकित।
चोरी की 03 मोबाइल फोन।
चोरी के 2150/- रुपये।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री अनीश कुमार यादव मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।


Share: