खबर प्रतापगढ़:हिन्द नर्सिंग होम मे हुआ झंडा रोहण

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस की 76 वी वर्षगांठ पर हिंद नर्सिंग होम प्रांगण में झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेविका एवं दहेज प्रथा विरोधी मंच की अध्यक्ष डॉक्टर नित्या त्रिपाठी उपस्थित थी नित्या त्रिपाठी ने झंडारोहण किया तत्पश्चात सभी कर्मचारियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी लोग स्वतंत्र दिवस की 76 वी वर्षगांठ मना रहे हैं। 15 अगस्त सिर्फ 1 तारीख ही नहीं है भारत की जनता के लिए यह अपनी अस्मिता की पहचान की तिथि है।

इसी दिन हम ब्रिटिश नागरिकों से अपना अधिकार छीन कर स्वतंत्र भारत के नागरिक बने इसी दिन स्वतंत्रता की हवा का आनंद इस विशाल देश की जनता ने अनुभव किया स्वतंत्रता प्राप्त के लिए हम इस देश के असंख्य लोगों ने अपनी जान गवाई हजारों लोगों को कारावास की हवा खाने पड़ी अनेक लोगों को काला पानी की सजा मिली यह कथाएं नहीं वास्तविक घटनाएं भारत को मिली स्वतंत्रता में हजारों लाखों लोगों ने त्याग को समर्पण की भूमिका निभाई हमें इसको अपनी मेहनत व लगन के साथ बरकरार रखने की आवश्यकता है इस अवसर पर हम देश के सभी वीरों को देश के प्रति शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि समय-समय पर हम अपने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखेंगे
कार्यक्रम के समापन पर समाज सेविका नित्या त्रिपाठी द्वारा अस्पताल में सभी मरीजो को फल वितरित किया
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर साहिदा ने किया।
कार्यक्रम मैं प्रमुख रूप से डॉक्टर शाहिदा बेगम सौम्या ,मोहम्मद फैयाज ,अंश कुमार, गुलशन ,अनीता यादव उपस्थित थे।


Share: