मामूली कहासुनी : पति ने मारी अपनी तीसरी पत्नी में गोली, घायल
मामूली कहासुनी : पति ने मारी अपनी तीसरी पत्नी में गोली, घायल
मथुरा, 16 अप्रैल (हि.स.)। थाना बलदेव क्षेत्र के गांव जुगसाना में गुरूवार एक पति ने अपनी तीसरी नम्बर की पत्नी में मामूली कहासुनी में गोली मार दी। गोली मारने के बाद पति फरार हो गया है जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
थाना प्रभारी बल्देव राजीव कुमार ने बताया कि गांव जुगसना निवासी नरेन्द्र और उसकी पत्नी सपना गुरूवार किसी बात को लेकर झगड़ने लगे और उसके बाद नरेन्द्र ने गुस्से में आकर तमंचे से 35 वर्षीय पत्नी सपना पर फायर ठोक दिया। सीने में गोली लगने से विवाहिता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ महावन विनय सिंह चौहान और थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने विवाहिता को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गये। जहां घायल का उपचार चल रहा है।
तीसरी पत्नी है घायल सपना
सीओ महावन के अनुसार आरोपी नरेन्द्र की यह तीसरी शादी है । आरोपी की पहली शादी वर्ष 2003 में हुई थी। शादी के 6 महीने बाद पहली पत्नी की बीमारी से मौत हो गई थी । इसके बाद वर्ष 2004 में आरोपी की दूसरी शादी रेखा पुत्री जयपाल निवासी नगला जुझार थाना गोंडा जिला अलीगढ के साथ हुई थी । दूसरी पत्नी रेखा से आरोपी के दो बच्चे हैं। वर्ष 2009 में संदिग्ध परिस्थिति में दूसरी पत्नी रेखा ने आत्महत्या कर ली थी। बताया कि इसके दो साल बाद दूसरी पत्नी रेखा की बहन सपना से आरोपी की तीसरी शादी हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित