खबर प्रतापगढ़:बैंकिंग सिस्टम की कमियों का फायदा उठाकर चेक फ्लोनिंग करने वाला अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

बैंकिग सिस्टम की कमियों का फायदा उठाकर बैंकिंग चेक क्लोनिंग कर पैसा ट्रांसफर करने के प्रकरण में हो रहे गिरफ्तारी की श्रृंखला में अन्य 01 अपराधी गिरफ्तार।

बैंकिंग चेक क्लोनिंग प्रकरण में पूर्व में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –

दिनांक 11.06.2023 को थाना कोतवाली नगर में क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेल्हा के 01 खाताधारक के खाता से चेक की क्लोनिंग कर फर्जी तरीके से दिनांक 01.05.2023 को बड़ी धनराशि कुल 35,00,000/- रूपये ट्रांसफर होने के प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 351/23 धारा 419,420,406,467,468,471 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 श्री सतीश कुमार यादव मय हमराह द्वारा इलेक्ट्रॉनिक /तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 01 अन्य अपराधी उमेश कुमार यादव पुत्र शारदा प्रसाद यादव निवासी ग्राम चौरे चंदौली पो0 चौरे बाजार थाना बीकापुर जनपद अयोध्या हा0प0 1/596 विकास खंड गोमती नगर जनपद लखनऊ को थाना पट्टी क्षेत्र के कस्बा पट्टी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 04 मोबाइल व 6000/- रूपये बरामद किये गये ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

उमेश कुमार यादव पुत्र शारदा प्रसाद यादव निवासी ग्राम चौरे चंदौली पो0 चौरे बाजार थाना बीकापुर जनपद अयोध्या हा0प0 1/596 विकास खंड गोमती नगर जनपद लखनऊ ।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री सतीश कुमार यादव मय हमराह थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ ।


Share: