खबर प्रतापगढ़:चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

कल दिनांक 28.06..2023 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना कुण्डा के उ0नि0 श्री रविशंकर तिवारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 180/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश शुक्ला पुत्र अनूप शुक्ला नि0ग्राम अस्थवा लोकईयापुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के नहर पुलिया के पास से चोरी की एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बरामद मोटर साइकिल मनगढ़ मन्दिर की पार्किग से दिनांक 26.06.2023 को चोरी की थी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-

आकाश शुक्ला पुत्र अनूप शुक्ला नि0ग्राम अस्थवा लोकईयापुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगीः- चोरी की एक अदद अपाचे मोटर साइकिल ।

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री रविशंकर तिवारी मय हमराह थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।


Share: