न्यूज़ प्रतापगढ़:जिले के सभी ग्राम सभा में मची है लूट।

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

विकासखंड सांडवा चंडिका के लगभग सभी ग्राम सभा में जब से प्रधानमंत्री आवास की आने की सुगबुगाहट लगी है, हर ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 10,000, में 15,000 में 20,000 में प्रधानमंत्री आवास दिलाने का ठेका लिया जा रहा है कितने ग्राम सभा में तो वसूली भी पूरी हो चुकी है, उच्च अधिकारियों को पता भी नहीं है उनके नाम पर कितने जनप्रतिनिधि पैसा वसूल करने में लगे हैं, जबकि सरकार पात्र लोगों के खाते में प्रधानमंत्री आवास का पैसा डाल रही है, उसके बाद भी लोग जनप्रतिनिधियों के द्वारा मूर्ख बनाए जा रहे हैं, और खाते से भी पैसा निकलवा कर ले लिया जाता है, अगर कोई व्यक्ति अपने खाते से पैसा निकाल कर किसी को दे रहा है तो उसका दोषी वह स्वयं है, पात्र लोग जो भी आवास पाते हैं उसका मनरेगा के तहत मजदूरी भी लगभग 18 से ₹20000 आता है, गरीबों के आवास की जो मजदूरी आती है उसको भी ग्राम सभा के जनप्रतिनिधि खुद डकार जाते हैं, जिस भी गरीब व्यक्ति का प्रधानमंत्री आवास आया है कोई भी उनसे पैसे की मांग करता है तो वह तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें, इस समय हर ग्राम सभा में कई लोग घूम- घूम कर पैसा वसूलने में लगे हैं।


Share: