दुर्गा पूजा पंडालों में होगा फॉगिंग और सेनीटाइजेशन
जयति भटाचार्य।
प्रयागराज। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले दुर्गा पूजा पंडालों में फॉगिंग और सेनीटाइजेशन करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाये गा ।
काफी समय से शहर में फैल रहे कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लगातार सुनवाई चल रही है, दुर्गा पूजा के आयोजन पर दायर किए गए जनहित याचिका के अधिवक्ता श्री विजय चन्द्र श्रीवास्तव और सुश्री सुनीता शर्मा के साथ संस्था के सचिव पी. के. राय के साथ बैठक के बाद पंडालों में फॉगिंग और सेनीटाइजेशन करवाने का निर्णय लिया गया है। बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन माननीय उच्च न्यायलय में दो एक दिन के भीतर एक हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने जा रही है ताकि पंडालों में पूजा के दौरान सेनीटाइजेशन हो सके।
सचिव ने आगे कहा कि जो दुर्गा पूजा कमेटी अपने पंडाल में सेनीटाइजेशन के लिए इच्छुक है वो सचिव या इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के मंडल सचिव श्री उत्तम कुमार बनर्जी से 9794439414 / 9005359991 से संपर्क कर सकते है।