खबर लखनऊ:लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री व कार्यकारिणी के सदस्य लोगो ने नो एंट्री ,रूट डाइवर्जन की समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से की मुलाकात

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

लखनऊ/ट्रांसपोर्टनगर…….
भारी वाहनों पर लगे नो एन्ट्री एवं रुट डाइवर्जन के सम्बन्ध मे ट्राफ़िक DCP श्री आशीष श्रीवास्तव जी के द्वारा बैठक आहूत की गयी जिसमे ADCP श्री अजय कुमार जी, ACP श्री सुजीत दुबे जी TI विपिन पाण्डेय जी, अनिश मिश्रा जी, लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री श्री पंकज शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रवेश पाण्डेय, अभय बाजपेयी, दीपक सिंह व अन्य ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारी के संगठन उपस्थित रहें जिसमें
महामंत्री पंकज शुक्ला जी ने कहा की हमारा ट्रांसपोर्ट नगर कों शहर से बाहर बसाया गया जो की नो एन्ट्री मे नहीं था अतः आज अगर प्रशासन के लिए ट्रांसपोर्ट नगर मे भारी वाहनो के आवागमन पर रोक लगाना अनुचित है।


इससे हमारा व्यापार बुरी तरह प्रभावीत हो रहा हैं,कानपुर रोड का डाइवर्जन होगा उसमे एकतरफ का 40-50 km. का फ़र्क़ पड़ेगा जिस पर भाड़ा वृद्धि की बात DCP सर ने सुझाव के तौर पर बताया जिसपर उन्हें जानकारी दी गयी भाड़ा वृद्धि से जनता पर सीधे महगाई की मार पड़ेगी कम से कम 5 हज़ार से 7 हज़ार तक दामों में वृद्धि करनी पड़ेगी इस पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं थी।
दिन मे 12500kg तक की गाड़ियों कों भी प्रतिबंधित करने से जीवन रक्षक दवाओं और खाद्य सामग्री वस्तुवों कों समयानुसार पहुंचाने मे असुविधा हो रही हैं
छोटी गाड़ियों (12500 kg.) पर प्रतिबंधित करने से हरे सब्जियों कच्चें माल की भी सप्लाई बाधित हो रही हैं जिससे सब्जियाँ व अन्य खाद्य पदार्थ बाजार में महंगी हो रही हैं
नो एन्ट्री से गाड़ियों का समय टूटता हैं जिसके कारण गाड़ियों के माल भाड़े में वृद्धि होंगी जिससे वस्तुओं का दाम बढेगा महगाई बढ़ेगी जिसका सीधा असर जनता पर पड़ेगा
प्रशासन से हमारी मांग है की हमारी छोटी गाड़ियों (12500 kg.) के लिए एक रोड प्रदान करें जिससे ट्रांसपोर्ट नगर से जीवन रक्षक व खाद्य सामग्री जैसे वस्तुओं की सप्लाई निर्बाध रूप से होती रहें।
या दिन में कोई ऐसा समय निर्धारित करें जिससे हमारी छोटी गाड़िया दिए गए समय के अंदर प्रवेश कर सके ताकि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निर्बाध जारी रहें।


Share: