खबर हरदोई:विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

तीन से 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान,दस्तक अभियान चलेगा 17 से 31 अक्टूबर तक।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान से तीन से 31 अक्टूबर तथा दस्तक अभियान 17 से 31 अक्टूबर तक चलेगा | इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की पहली बैठक हुई |
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समय से सभी 12 विभाग माइक्रोप्लान बनाएं और शासनादेशनुसार सभी गतिविधियों को समय से संपादित करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने दस्तक अभियान के तहत फाइलेरिया एवं काला जार के रोगियों को ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
शासनादेशानुसार समय से ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक न करने के कारण आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंहदर, मल्लावां, पिहानी, सुरसा, सांडी, बिलग्राम, कछौना और भरावन के चिकित्साधीक्षक के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिलाधिकारी ने सीएमओ को दिए।


नगरीय निकाय, पंचायती राज, ग्रामीण विकास विभाग, बाल विकास विभाग आदि अन्य विभाग कार्य ठीक ढंग से करें | नगरीय निकाय/नगर विकास विभाग फॉगिंग कराना सुनिश्चित करें और यह सुनिश्चित करें कि जलभराव न हो व साफ सफाई रहे | मच्छरों को पनपने से रोकें एवं उन्हें मारने पर जोर रहे |
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि हाई रिस्क क्षेत्रों को चिन्हित कर उसकी सूची बनाएं और उसे पंचायती राज विभाग को सौंपें जिससे कि पंचायती राज विभाग जल भराव एवं साफ सफाई पर काम करे |
आईसीडीएस विभाग को अतिकुपोषित बच्चों की सूची बनाने, उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराने तथा चिकित्सीय सहायता देने के निर्देश दिए |
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को ऐसे पेड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए जो कि मच्छर पनपने से रोकने में सहायक होते हैं |
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए |


Share: