खबर हरदोई:परिवार नियोजन के संदेशों को पहुँचाने के लिए रवाना हुए सारथी वाहन

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी


सीमित परिवार के लाभ और परिवार नियोजन के साधनों के बारे में समुदाय को करेगा जागरूक।
जनपद में जनसंख्या स्थिरता पखवारे के तहत 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवारा चल रहा है | इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सोमवार को सारथी वाहन रवाना किया गया | सारथी वाहन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहतास कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद सहित सभी 19 ब्लॉक में यह सारथी वाहन चलाए गए हैं हर ब्लॉक में तीन और जनपद में सारथी वहाँ अगले चार दिनों तक चलेंगे।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस दौरान वह विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे | वाहनों के संचालन का उद्देश्य जन समुदाय को सीमित परिवार के बारे में जागरुक करने के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाना है।

इसके माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के साधनों जैसे आईयूसीडी, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा आदि के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा | इसके साथ ही सीमित परिवार के बारे में भी समुदाय को जागरूक किया जाएगा।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवारा चल रहा है और 11 से 24 जुलाई तक सेवाप्रदायगीपखवारा मनाया जाएगा | दंपति संपर्क पखवारे के दौरान आशा कार्यकर्ता पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर रही हैं, घर-घर जाकर लोगों को सीमित परिवार के फायदे, परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी दे ही रही हैं | वह नव दंपतियों से भी मिल रही हैं और उन्हें परिवार नियोजन के अस्थायी साधन अपनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं | 11 जुलाई से शुरू होने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवारे के तहत चिन्हित पात्र लाभार्थियों को उनकी इच्छानुसार परिवार नियोजन के साधन मुहैया कराए जाएंगे |
इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. समीर वैश्य,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार, आरकेएसके समन्वयक मोहम्मद अहसान, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर असित श्रीवास्तव, डैम आशीष श्रीवास्तव, क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. दिलीप जयसवाल, एआरओ एसएन दुबे, आयुष्मान भारत के विवेक कुमार, जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉ वीके सिंह एवं फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर आदि उपस्थित रहे।


Share: