खबर गोरखपुर:एनडीआरएफ की टीम ने रिलायंस जिओ पार्क में वृक्षारोपण कर जनमानस को दिया जागरूकता का संदेश

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

गोरखपुर .राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गोरखपुर की टीम द्वारा रेल विहार कॉलोनी के रिलायंस जिओ पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही साथ सभी लोगों को जागरूक किया गया। एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर के उपकमांडेंट श्री संतोष कुमार ने बताया की लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से निजात पाने में पौधों का अहम रोल होता है। व पर्यावरण को संतुलित करने में भी आम भूमिका पेड़ पौधे ही निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में पेड़ पौधों के महत्व को समझते हुए वृक्षारोपण करना चाहिए। हमारे वैज्ञानिकों ने बताया है कि हर इंसान को जीने के लिए पेड़ पौधे की कितनी बड़ी भूमिका होती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ पौधे लगाए जाने चाहिए । पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान चलाया जिसमें 100 पेड़ पौधे लगाए गए।इस अवसर पर एनडीआरफ के निरीक्षक सुधीर कुमार उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुमार एवं एनडीआरएफ के अन्य रेस्क्यूर मौजूद रहे। श्रीमती सरोज पासवान पार्षद ,केनरा बैंक से केशव कुमार गोन डिविजनल मैनेजर (केनरा बैंक), रीजनल ऑफिस गोरखपुर अनूप कुमार सिंह (केनरा बैंक )
ब्रांच मैनेजर राप्ति नगर,रिटायर्ड डीएसपी श्याम रची आर्य एवं वरिष्ठ नागरिक भुनेश्वर पांडे जी, अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव रिटायर्ड एजीएम (एसबीआई), श्री केपी तिवारी जीएम(ओरिएंटल इंश्योरेंस) और वहां पर अन्य सीनियर सिटीजन और मोहल्ले के लोग मौजूद थे।


Share: