न्यूज़ गोरखपुर:आपदा के दौरान क्या करें,क्या न करें।

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

आपदा के दौरान क्या करें क्या ना करें, विद्यार्थियों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा दिया गया सिखलाई
बहुत पुरानी कहावत है कि किसी भी देश का भविष्य कैसा होगा?यह निर्भर करता है कि उस देश की नवयुवक पीढ़ी कैसी है? इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आपदाओं के दौरान अपनी सुरक्षा और अपने आसपास लोगों की सुरक्षा कैसे करें?क्या करना चाहिए? क्या नहीं करना चाहिए?इसकी जानकारी 11वीं वाहनी एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में गोरखपुर और इसके आसपास समस्त महाविद्यालय, इंटरमीडिएट कॉलेजो के विद्यार्थियों को एक दिवसी आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 6 फरवरी को महाराणा प्रताप महाविद्यालय जंगल धुसण के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।


आपदा प्रबंधन एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि भूकंप आने पर स्कूल के बच्चों को क्या कार्रवाई करनी चाहिए?रक्तस्राव को रोकने का तरीका, सर्फ दंश-क्या करना है-क्या नहीं करना है?हाथ- पैर में किसी प्रकार का मोच आने पर या फैक्चर होने पर प्रबंधन कैसे करना है, आकाशी बिजली से बचाव कैसे करें, सीपीआर प्रणाली क्या है- इसका प्रबंधन कैसे करें, इंप्रोवाइज्ड स्टेचर एवं राफ्ट तैयार करना, इत्यादि के बारे में ट्रेनिंग टीम द्वारा डेमो दिया गया और स्कूल के बच्चों द्वारा प्रैक्टिस कराई गई । साथ ही साथ स्कूल कमेटी को प्राथमिक उपचार किट भी एनडीआरएफ के उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुमार द्वारा सौंपा गया।
यह कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ प्रदीप कुमार राव की अध्यक्षता में संपन्न किया गया ।


Share: