खबर अयोध्या:दिनेश मिश्र, ओम प्रकाश द्विवेदी सहित पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक व राष्ट्रीय स्पेशल टीम 111 के सभी सदस्यों को स्थाई कैडर

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

1 ईंट 1 रुपये से शिक्षालय निर्माण। निर्धन बेसहारों के कल्याणार्थ महाक्रांति।

अयोध्या। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार ने दिनेश मिश्र सिद्धार्थनगर, ओम प्रकाश द्विवेदी फतेहपुर, शुभम उपाध्याय व सूर्य पाण्डेय बस्ती सहित पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक व राष्ट्रीय स्पेशल टीम 111 के सभी सदस्यों को स्थाई कैडर प्रदान किया है।
उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि भारत वर्ष की अद्वितीय शैक्षिक महाक्रांति सम्बन्धी पीडब्ल्यूएस शिक्षालय कार्य योजना सम्बन्धी पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक व राष्ट्रीय स्पेशल टीम 111 के सभी सदस्यों को स्थाई कैडर प्रदान किया गया है जोकि शिक्षालय निर्माण व संचालन सम्बन्धी व्यवस्था के अभिन्न मुख्य अंग होंगे।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक में नियमित प्रतिमाह मात्र 1 ईंट 1 रुपये का स्वैच्छिक योगदान करने वाले व भारत वर्ष के सभी राज्यों के प्रतिनिधित्व सहित कुल 111 विशिष्ट समाजसेवी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिक पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन का प्रमुख दायित्व संभालेंगे।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण के सभी दानदाताओं में से ही पूर्णतया समाजहित, राष्ट्रहित व संगठनहित को समर्पित कुल 111 विशिष्ट सदस्यों की एक विशेष राष्ट्रीय टीम बनाई जा रही है जोकि जाति, वर्ग, धर्म से ऊपर उठकर मात्र निर्धन बेसहारा परिवारों व लोगों के कल्याण तथा आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा व समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर कार्य करेगी।


Share: