न्यूज़ अमेठी:सामूहिक दवा का सेवन की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 से 27 फरवरी तक सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जा रहा है । अभियान की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी।
कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि लक्षित जनसंख्या को शत-प्रतिशत दवा का सेवन कराया जाए । अभियान में जो भी दिक्कतें आ रही हैं उन्हें दूर करते हुए आगे बढ़ें। समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन सांय कालीन बैठक का आयोजन किया जाए जिसमें दिन भर की गई गतिविधियों की समीक्षा की जाए और जो भी समस्याएं आईं हैं उन्हें दूर किये जाने का प्रयास किया जाए ।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त स्कूलों को शत-प्रतिशत दवा का सेवन कराने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहयोग करने के संबंध में निर्देशित किया गया । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लगाए गए सुपरवाइजर द्वारा प्रतिदिन टीमों का भ्रमण किया जाये और उनके द्वारा दवा खिलाये जाने के दौरान इंकार करने वाले व्यक्तियों को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराने का प्रयास किया जाए । इसके अलावा छूटे हुए क्षेत्रों की पहचान कर योजनाबद्ध तरीके से आच्छादित किया जाए।

बताते चलें कि अभियान में अभी तक कुल 16.77 लाख लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कर लिया है ।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विमलेंदु शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत, जिला मलेरिया अधिकारी, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, समस्त बीसीपीएम, प्रोजेक्ट कन्सर्न इंटरनेशनल (पीसीआई), पाथ से रीजनल एंड एनटीडी नोडल ऑफिसर,सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफ़ॉर) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।


Share: