विवाहित की संदिग्ध दंश में मौत, पांच नामजद

Share:

प्रतापगढ़। महेशगंज  झींगुर गांव के  निवासी  अजय मौर्य की पत्नी  प्रतिभा  की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई।
अजय ने बताया कि गुरुवार की सुबह प्रतिभा ने जहरीला पदार्थ खा लिया।हालत बिगड़ने पर वह प्रतिभा को इलाज के लिए हीरागंज बाजार के निजी अस्पताल ले गया। हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने  एस आर एन रेफर कर दिया, लेकि न रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 
अजय की सास (मृतका की माँ) की तहरीर पर  मृतका के पति अजय मौर्य , सास दिव्या, ननद अंजू, मौसिया सास ,शांति देवी,और शांति देवी के पुत्र विनोद के खिलाफ Ipc 498A , 304 B, 328 ipc, 304 Dp एक्ट में मुकादमा दर्ज  कर लिया।

सौरभ सोमवंशी


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *