नरेंद्र मोदी आज श्याम आठ बजे देश के नाम अपना सन्देश देंगे

संदीप मित्र
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, केंद्र और राज्य सरकार सक्रिय हो गयी है । हर मुमकिन प्रयास हो रहा है की इस महामारी से कम से कम लोग ग्रसित हो और जल्द से जल्द इस महामारी का नाम और निशान भारत से मिट जाए । स्वस्थ विभाग, पुलिस बल और सफाई कर्मी दिन रात लगे हुए है । हर मुसीबत का सामना कर रहे है । अपने स्वस्थ का परवाह न करते हुए वे लोग जैसे अपनी जान की बाजी लगा कर आम जान मानस में यह संक्रमण न फैले इस लिए हर संभव प्रयास कर रहे है ।
पर, सूत्रों के अनुसार ऐसी खबरे आ रही है की कई लोग जो इस संक्रमण के चपेट में आ चुके है वे अपनी उचित इलाज करवाने के बिजय छुपे हुए है जिससे की यह संक्रमण और भी फैल सकता है और लोग भी इसके चपेट में आ सकते है । जो लोग विदेश से आये हुए है, सरकार उन्हें ढूंढ रही है की उनके डाइग्नोसिस हो जाए पर वे सरकार से छुप रहे है जैसे की हाल ही में पटना में देखने को मिला है ।
दूसरी तरफ जहा अधिकांश लोग जो की इस बीमारी के चपेट में नहीं आये है, वे बेपरवाह घूम रहे है । वे अपने को खतरे में डाल रहे है और अपने परिवार जनो को भी । सरकार के दिए गए मापदंडों का अवेहलना हो रहा है ।
आज पुरे देश को यह पता है की भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी किस मुस्तैदी से पुरे सरकारी प्रणाली को लोगो को इस संक्रमण से बचाने के लिए झोक दिए है । भारत के लिए आने वाला समय मुश्किलों भरा हो सकता है । आज स्याम आठ बजे नरेंद्र मोदी फिर जनता के बीच अपने महत्वपूर्ण बातो को रखने आएंगे । और यह बताने के जरूरत नहीं की पूरा देश उनका राह देखेगा।