नागौरी समाज ने गबन के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुरान खानी का आयोजन किया
दिनेश “अधिकारी “ ।
जयपुर,नागोरी समाज का रुपया गमन करने वाले रईस मौलाना अब्दुल हकीम एवं मुन्ना खान को पुलिस द्वारा दोषी मानने के उपरांत भी गिरफ्तार नहीं किया जाने की स्थिति में नागोरी समाज द्वारा खोनागोरियान में स्थित जामा मस्जिद पर पुलिस प्रशासन को सद्बुद्धि देने हेतु सुबह 11:00 से 12:00 तक कुरान खानी का आयोजन किया। जिसमें समाज के काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे नागौरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हाजी वकील ने कहा हमने पुलिस प्रशासन को 7 दिन का टाइम दिया है अगर 7 दिन में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो हमें मजबूरन उग्र आंदोलन पर आमदा होना पड़ेगा।