महाराष्ट्र : धारावी में 3 और कोरोना मरीजों की मौत, 7 नए मरीज बढ़े

Share:

मुंबई, 14 अप्रैल (हि.स.)। एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में कोरोना का हाहाकर मचा हुआ है। मंगलवार को यहां तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है और सात नए मरीज बढ़े हैं। अब तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 55 तक पहुंच गई है। धारावी में घर-घर जाकर कोरोना संक्रमितों की तलाश जारी है। पूरे क्षेत्र को सील किया गया है।

जानकारी के अनुसार धारावी इलाके की 55 वर्षीय महिला को राजीव गांधी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में क्वारंटीन के लिए रखा गया था। सोमवार को देर रात उसे तकलीफ होने लगी, जिससे उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया। सायन अस्तताल में ही उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार मंगलवार को कल्याण वाड़ी की 52 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत होने की जानकारी मिली है तो बालिगा नगर में एक महिला की मौत हुई है। मंगलवार को धारावी में मिले सात मरीजों में पांच पुरुष व दो महिला मरीजों का समावेश है।

जानकारी के अनुसार धारावी में कोरोना का हाहाकार तब्लीगी जमात की वजह से हो रहा है। यहां पीएमजीपी कॉलोनी व बालिगा नगर में दो जमातियों को कोरोना हुआ और इसके बाद धारावी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने धारावी को रेड जोन घोषित कर दिया है और घर-घर जाकर लोगों के नमूने एकत्र कर रहा है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *