मेकॉन अंडरपास को चालू कराने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले सांसद संजय सेठ

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची, 13 अगस्त । मेकॉन में निर्मित अंडरपास को चालू करें के आग्रह को लेकर सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि झारखंड में भाजपा की सरकार के दौरान आदरणीय मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ने मेकॉन और रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर यहां की जनता की समस्या को देखते हुए मेकॉन में एक अंडरपास बनाने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के आलोक में मेकॉन में एक बड़ा अंडरपास बनकर तैयार है। इससे पूर्व यहां एक छोटा अंडर पास था, जिससे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्कूल बस जैसे आवश्यक वाहन नहीं गुजर पाते थे।

श्री सेठ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के निर्देश के बाद बड़ा अंडरपास का निर्माण हो गया। रेलवे और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से 12 करोड़ की लागत से यहां अंडरपास व सड़क का निर्माण करवा लिया गया है परंतु यह अंडरपास अभी उपयोग में नहीं आ रहा है, क्योंकि इस अंडरपास से आवागमन का रास्ता मेकॉन की जमीन से होकर जाता है। ऐसी परिस्थिति में यहां आवश्यक है कि मेकॉन के द्वारा अपनी जमीन जनहित में अंडरपास के उपयोग के लिए दी जाए। ताकि यह अंडरपास जनता के उपयोग में आ सके। लोगों का आवागमन सुगम हो सके। मेकॉन सहित रांची की बड़ी आबादी के लिए स्कूल वाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस इस अंडरपास से गुजर सकें।

उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि मेकॉन को इस हेतु निर्देशित करने की कृपा करें ताकि अंडरपास का जनहित में उपयोग हो सके। इसके लिए क्षेत्र की जनता सदैव आपका आभारी रहेगी।


Share: