पलामू जिला के उपायुक्त ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
बेनीमाधव सिंह।
मां के इलाज के लिए कम पड़ रहे पैसे के लिए जरूरत मंद को सौंपा 20000 का चेक।
मेदनीनगर पलामू : उपायुक्त पलामू सह दंडाधिकारी आंजनेय यूलू दौडे ने अपने कार्यालय वेशम मे जनता दरबार का आयोजन कर जिले के जरूरतमंदों की फरियाद सुनी। इसमें जिले के विभिन्ना स्थानों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखा। जनता दरबार में मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, विकलांग पेंशन , गंभीर बीमरी, एजुकेशन लोन तथा भूमि संबंधित समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा गया। इसमें इसमें ग्रामीणो ने अनुकंपा एवं मुआवजा संबंधी समस्या भी आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष रखा गया ।उपायुक्त पलामू ने जनता के आवेदन को संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी आवेदनों को दो सप्ताह के भीतर भौतिक सत्यापन करते हुए जल्द निष्पादित करने का सख्त निर्देश दिए ।उपायुक्त ने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं को त्वरित निष्पादन करना प्रशासन की प्राथमिकता में है। मां के इलाज के लिए कम पड़ रहे पैसे के मद्देनज़र फरियादी को 20,000रूपये का चेक पाटन से आए अजीत कुमार को सौंपा। अजीत कुमार ने उपायुक्त पलामू को बताया कि उनकी मां गंभीर रूप से बीमार है। जिन का इलाज जमशेदपुर स्थित अस्पताल में चल रहा है ।उन्होंने बताया कि उनके घर में आय का कोई साधन नहीं है। इसकी वजह से उनके मां के इलाज मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते आर्थिक समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त से फरियाद करने आए थे। उपायुक्त पलामू श्री ए दौड़े ने रेड क्रॉस के माध्यम से ऑन स्पॉट फरियादी को 20,000 का चेक सौंपा ।इसी तरह स्वर्णिमा नाम की युवती ने बताई की उसे उच्च शिक्षा हेतु लंदन जाना है । इसके लिए उन्होंने एसबीआई में लोन हेतु आवेदन दिया है ।आवेदन को अनावश्यक रूप से भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर द्वारा लटकाया जा रहा है। इस पर उपायुक्त पलामू ने तत्काल बैंक मैनेजर को ऑन स्पॉट बुलाकर आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। एसबीआई मैनेजर ने उपायुक्त पलामू को बताया कि आवेदन में कई डॉक्यूमेंट की कमी रह गई है ।जिसके चलते लोन का निपटारा नहीं किया गया है। इस पर उपायुक्त पलामू ने आ वेदिका को पूर्ण कागज़ात जमा करने का निर्देश दिया, इसके बाद तत्काल लोन निर्गत कर दिया जाएगा। आज के जनता दरबार में उपायुक्त ने फरियादियों की 30 से अधिक आवेदन को त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियो अग्रसारित कर दिया । उपायुक्त पलामू ने सम्पूर्णमाया के प्रतिनिधि को बताया कि प्रखंडो से संबंधित समस्याओ का निपटान हेतु आवेदन पहले अपने प्रखंड मे देना चाहिए। वहा समाधान न हो तभी उनके पास ग्रामीण पहुचें।