अवध टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यो ने शिष्टाचार भेंट वार्ता की पदाधिकारी आयकर अधिकारी के साथ

Share:

अमित कुमार गर्ग।

गोण्डा,अवध टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरालाल कश्यप और महामंत्री अमित कुमार गर्ग के नेतृत्व में एसोसिएशन के तमाम सदस्य और पदाधिकारी आयकर अधिकारी प्रफुल्ल वर्मा से शिष्टाचार भेंट वार्ता करते हुए समृद्ध का प्रतीक बांस वृक्ष का पौधा भेंट किया। टैक्स के अधिवक्ताओं ने मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराने की बात के साथ विधिक चर्चा किया।महामंत्री अमित कुमार गर्ग ने टैक्स से सम्बंधित प्रक्रिया को सरलीकरण एवं आमजनमानस के लिए सुविधा प्रदान करने की मांग किया।आयकर अधिकारी प्रफुल्ल वर्मा शिष्टाचार भेंटवार्ता में बताया कि जिन फर्म का ऑडिट नहीं होना है, उनको अपना रिटर्न समस्त कागजात तैयार कर 31/7 /2023 तक जमा करा लेना चाहिए। इस तिथि का आगे बढ़ने का कोई आसार नहीं है। ऐसे में सजग होकर निर्धारित तिथि तक अपना अयकर विवरणी जमा कर दें।बातचीत के दौरान अधिवक्ताओं ने पैन आधार के लिंक एवं डी- लिंक और आयकर से संबंधित समस्याओं के बारे में भी चर्चा किया,उक्त अवसर पर अधिवक्ता अलंकार सिंह, पवन कुमार सोनी, शंभू तिवारी,अर्जुन प्रसाद वर्मा, एस के मिश्रा,शैलेंद्र कश्यप एवं वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता प्रमोद नन्दन श्रीवास्तव और आयकर कार्यालय के कर सहायक नवनीत तिवारी एवं अटल पाण्डेय उपस्थित रहे।


Share: