पश्चिम बंगाल, कमरहट्टी में गोलीबारी कई घायल

Share:

गंगा ‘अनु’।

कमरहट्टी, 26 सितंबर । त्योहार के सीजन के दौरान रविवार रात कमरहट्टी में फिर से गोलीबारी हुई। घटना उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी के तीन नंबर वार्ड के क्रीक स्ट्रीट पर घटी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस सोमवार को इलाके में गश्त लगा रही है।

कमरहट्टी में गोलीबारी की घटनाएं कोई नई नहीं हैं। इससे पहले भी यहां कई बार गोलीबारी हो चुकी है। वार्ड नंबर दो की पार्षद अफसाना खातून ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र के दो युवकों को गुड्डू के लोगों ने पीटा। वे फिलहाल कमरहट्टी ईएसआई अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि गुड्डू छोटे कारोबारियों को धमकाकर पैसे की उगाही करता है। हालांकि गुड्डू ने अफसाना के आरोपों का खंडन किया।

Please must change and upload


Share: