ममता ने कहा चुनाव आयोग का नाम एमसीसी रखना चाहिए

Share:

शनिवार को कूच बिहार में हुई हिंसा के पश्चात चुनाव आयोग ने वहां पर तीन दिनों के लिए नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। प्रदेश की मुख्य मंत्री इससे ,खफा हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग को अपना नाम बदलकर मोदी कोड आफ कंडक्ट (एमसीसी) रख लेना चाहिए।
ममता बैनर्जी का आरोप है कि उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलने से रोका गया है। लेकिन तीन दिन बाद चैदह अप्रैल को दुनिया की कोई ताकत उन्हें रोक नहीं पाएगी वह पीड़ित परिवारों से अवश्य मिलेंगी। उन्हानेें ट्वीट करके चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री पर अपनी भड़ास निकाली।

शनिवार को बंगाल में कूच बिहार में चैथे चरण के मतदान के दौरान सीतलकूची मतदान केंद्र पर हिंसा हुई। पहली बार वोट डालने आए एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई और आत्मरक्षा में सीआरपीएफ द्वारा किए गए फायरिंग में चार लोग मारे गए।


Share: