महरौडा ग्रामसभा में भ्रष्टाचार की जांच टीएसी को

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी
प्रयागराज

जनपद के बहादुरपुर विकासखंड के महरौडा ग्राम सभा में पिछले 5 वर्षों में कराए गए विकास कार्यों की जांच टीएसी करेगी।उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास विभाग के प्रयागराज मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय के प्राविधिक परीक्षक सुनील कुमार गिरी ने जनपद प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी और बहादुरपुर विकासखंड के खंड विकास अधिकारी को संबोधित एक पत्र में पिछले वर्षों में जितने भी कार्य हुए हैं उन सभी कार्यों से संबंधित अभिलेख, हिसाब किताब का विवरण, टेंडर प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज, अनुबंध पत्र और आदेशों की छाया प्रति उपलब्ध कराने को कहा है इसके अलावा पत्र में यह भी कहा गया है कि पिछले दिनों मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए जिस कारण से उत्तर प्रदेश मुख्य प्राविधिक परीक्षक एपेक्स तकनीक संपरीक्षा प्रकोष्ठ ग्राम्य विकास को भेजा नहीं जा सका।

क्या है मामला

चकिया धरहरा के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता क्रांतिगुरु गणेश बल्लभ द्विवेदी ने 23 अक्टूबर को एक शिकायत महरौडा ग्राम सभा भ्रष्टाचार के मामले में की थी मामले की जांच जिला विकास अधिकारी अशोक मौर्या के अलावा मनरेगा लोकपाल ने की थी। परंतु समय बीत जाने के बावजूद आज तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है क्रांति गुरु गणेश बल्लभ द्विवेदी ने बताया कि जांच रिपोर्ट ना आने से ग्रामीणों में अधिकारियों के खिलाफ रोष है, उन्होंने कहा कि यदि ग्राम सभा में किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है तो अधिकारी जांच रिपोर्ट देने में देरी क्यों कर रहे हैं? परंतु अब टीएसी जांच प्रारंभ हो जाने से ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार का पता चल सकेगा,दूसरी तरफ जांच प्रारंभ होने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


Share: