वरिष्ठ अधिवक्ता शमीम अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक
उर्मिला शर्मा।
परवाना के नाम पर हो रही लूट– वरिष्ठ अधि० एसपी तिवारी
फूलपुर। तहसील कार्यालय में इन दिनों अव्यवस्थाओं के बीच चल रहे काम के विरोध में तहसील के अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता शमीम अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की। बैठक में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शिवपूजन तिवारी (एसपी तिवारी) ने कहा कि तहसील फूलपुर का परिसर न्याय का मंदिर ना होकर, अराजकतत्वों का गढ़ बन गया है। उन्होंने कहा कि सामान्य अधिवक्ता एक खतौनी लेने के लिए परेशान है। वहीं जमानत लेने के लिए सदर से आकर यहां सामान्य नागरिक परेशान रहता है। परवाना के नाम पर जिस प्रकार की लूट हो रही है बहुत ही निंदनीय है। वहीं यह सारा खेल यहां के अधिकारियों की उदासीनता का नतीजा है। सामान्यतया पत्रावलियां खुलेआम धनबल पर की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हरिजन अकृषक की पत्रावलियां कुछ खास लोगों का करने पर अधिवक्ताओं के बीच में विवाद व आपसी मतभेद पैदा हो सकता है। जो पूरी तरह से अनुचित है। अधिवक्ताओं ने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकरण को प्रयागराज जनपद के जिलाधिकारी व आयुक्त महोदय को तत्काल संज्ञान में लेना चाहिए। इस मौके पर बैठक में मुख्य रूप से एडवोकेट एजाज अहमद, बार के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा (कोलाही),देवेश यादव, कामता प्रसाद गुप्ता,पं०रामराज मिश्र, पं० सृष्टिनाथ तिवारी, श्यामजी यादव, चन्द्रभान यादव, मो०जाकिर, सौरभ यादव, आशीष त्रिपाठी, दिनेश कुमार, शिवम् शुक्ला सहित अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।