मानवता के विरुद्ध बढ़ते अत्याचार के विरोध में जिला प्रशासन का घेराव।

Share:

बेनीमाधव सिंह

उत्पीड़न विरोधी अभियान के तहत विभिन्न जन संगठनों वह राजनीतिक दलों के द्वारा आज मेदनीनगर अंबेडकर पार्क से जन आक्रोश रैली निकाली गई ।क्षेत्र में दलित तथा आदिवासियों के विरुद्ध अमर्यादित आचरण की बढ़ती घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन तथा जिला प्रशासन का घेराव किया गया ।इसका नेतृत्व जनक्रांति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघन कुमार शत्रु ने किया। कार्यक्रम में भाकपा माले के बीएन सिंह , पवन विश्वकर्मा,कमेश सिंह ,निर्मला कुमारी, के अलावे विभिन्न राजनीतिक संगठनो के नेता तथा कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शत्रुघन कुमार शत्रु ने कहा कि आज दलितों पर पढ़ते अत्याचार के बाद भी प्रशासन द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने मे ढिलाई बरती जा रही है । इसके लिए जब आंदोलन किया जाता है ,धरना प्रदर्शन किया जाता है तब प्रशासन एक कदम चलती और फिर घटना के दोषियो पर कठोर कार्रवाई करने के बजाय शिथिलता बरती है। प्रशासन की यह रवैया काफी शोचनीय है ।गत माह पाटन थाना अंतर्गत खामही राजहरा गांव में 13 वर्षीय नाबालिग दलित छात्रा के साथ बर्बरता पूर्ण अगवा कर बलात्कार में शामिल लोगों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा करवाई करने में रूची नही ले रही है। कार्यक्रम में मुख्य आरोपी सहित अन्य लोग अभी भी गिरफ्तारी से बचे हुए हैं ।भविष्य में इस तरह के घटना को रोकने के सरेआम फांसी होनी चाहिए। मुख्य मांगों मे पीड़िता को 10 लाख मुआवजा एवं एक परिवार को नौकरी तथा बाकी बचे दोषियों के गिरफ्तारी के बाद उनको कठिन दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की ।

पलामू के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपते हुए प्रशासन से उनकी मांगो प्रति तत्काल सकारात्मक कदम उठाने की मांग की गई। इस अवसर पर शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि झारखंड में दलित आयोग का गठन कर उसके अध्यक्ष पद को तत्काल भरा जाए ,इस प्रकारके घटना के विरुद्ध तत्काल सकारात्मक कदम उठाया जा सके। कार्यक्रम का संचालन भाकपा माले के दिव्या भगत ने किया ।


Share: