पश्चिम शरीरा मॉर्डन स्कूल की जमीन में कब्जा कर रहें भूमाफिया

Share:

कौशाम्बी।लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने काम में लगवाई रोक। पश्चिम शरीरा इलाके मॉर्डन स्कूल की बेशकीमती जमीन पर कुछ भू-माफिया पिछले कई दिनों से समतलीकरण कराकर अवैध कब्जा कर रहें थे। साथ ही काफी मात्रा में हरे पेडों की कटान भी करवा डाला है। लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने कार्य बंद करवा कर जांच का निर्देश दिया है।    पूरब शरीरा में आराजी संख्या 2635 व 2627 में लगभग 9 बीघा  जमीन मॉर्डन स्कूल के लिए अधिग्रहित की गई थी। इसमें 2635 के कुछ हिस्से में बिल्डिंग बनकर तैयार है। बाकी 2635 व 2627 का काफी हिस्सा खेल मैदान व बांउड्री वाल के लिए खाली पड़ा हुआ था। लम्बे अर्से से इलाके के कुछ भू-माफिया इस पर नजर लागये थे। पश्चिम शरीरा नगर पंचायत घोषित होने से इस जमीन की कीमत करोड़ों में हो गई है। कुछ माह पहले आराजी संख्या 2623 का कुछ  हिस्सा माफिया ने बैनामा ले लिया था। आरोप है कि दोनों आराजी में बड़ी संख्या व्रक्ष भी लगे हुए थे। तीन दिन से हरे पेड़ो को कटवा कर जेसीबी से समतलीकरण का कार्य चल रहा था।इलाकाई लोगों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो मामलें की शिकायत एसडीएम सहित आला अफसरों से किया। डीएम के निर्देश पर मामलें को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीएम राजेश चंद्रा कार्य में रोक लगवा दी है। साथ ही कमेटी गठित कर जांच का निर्देश दिया है। कार्य बंद होने से तिलमिलाए भू-माफिया अब अधिकारियों से सांठगांठ में लगे हुए है।

काट दिए गए डेढ़ सौ हरे पेड़ जिस तरह दिन दहाड़े खुलेआम हरे पेड़ों की कटान हुई है। उससे वन विभाग के अफसरों की भूमिका भी संदिग्ध हो गई है। इतनी बड़ी संख्या में हरे पेड़ कट कर गायब हो गए, लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुँचा। जबकि लोग बार बार शिकायत करते रहें। इसके बावजूद अब तक विभागीय अफसरों ने  कोई कार्रवाई नहीं किया है। लोगों ने मामलें की शिकायत सीएम से की है।

मनोज करवरिया मो० 6387244837


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *