केक काटकर मनाया गया कैबिनेट मंत्री नन्दी का जन्मदिन

Share:

प्रयागराज।

सोमवार को सहसों स्थित ग्राम प्रधान कसेरुआ राहुल केसरवानी के आवास परमंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर खुशियां बांटी। साथ ही साथ ईश्वर से दीर्घायु की कामना किया। इस मौके पर उपास्थित लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान राहुल केसरवानी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने समाज को एक नई दिशा प्रदान की है। उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज के लोगों का सम्मान प्रदेश स्तर से केंद्र की सत्ता तक पहुंचाया जा सकता है। ग्राम प्रधान ने समाज के लोगों को संगठित होकर रहने की बात कही। वहीं आरक्षण विरोधी क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ द्विवेदी ने कहा कि उठो, जागो और तब तक रुको नहीं जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए। इस वक्तव्य ने उपस्थित युवाओं के बीच सकरात्मक ऊर्जा और जोश भर दिया। आगे क्रांतिगुरु ने कहा कि बड़े-बड़े दिग्गज बह जाएंगे, छोटे-मोटे की तो बात ही क्या है। तुम लोग कमर कसकर कार्य में जुट जाओ, हुंकार मात्र से हम तस्वीर बदल देंगे। इस मौके पर दिनेश केसरवानी, आशीष, हनुमान, विक्की, टिंकल, सूरज, सोहन, लल्ला, कल्लू, आकाश, संजय, मिथुन, रितेश, शिवम, राजा, विष्णु केसरवानी, विशाल केसरवानी, रोहित केसरवानी, शिवा केसरवानी, आशीष केसरवानी, विनायक केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *