कटवा मादक तस्करी कांड का मणिपुर से था संपर्क, दो गिरफ्तार

Share:

गंगा ‘अनु’।
बर्दवान, 17 जुलाई। पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना इलाके के निवासी एवं पूर्व नौसेना कार्यकर्ता कार्यकर्ता जो शादी बाड़ी की आड़ में मादक तस्करी का कारोबार चलाते थे, का तार मणिपुर से जुड़ा था। यह खुलासा पश्चिम बंगाल पुलिस के एसटीएफ टीम ने रविवार को किया है। इस मामले में रविवार तड़के एसटीएफ ने दो लोगों को पकड़ा है। यह दोनों मणिपुर के रहने वाले हैं।

एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम साजिद हसन और समरजीत सिंह है। यह दोनों पूर्व नौसेना कर्मी गुलाम मुर्शिद के घर पर हीरोइन बनाने के इकाई का काम संभालते थे। इसी सिलसिले में यह दोनों दमदम के नारायणपुर इलाके के फ्लैट में रह रहे थे। प्राथमिक जांच में एसटीएफ जान पाई है कि यह दोनों बर्दवान जिले के कटवा से कोलकाता हीरोइन तस्करी का कम करते थे। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बताया गया है कि मिली सूचना के आधार पर शनिवार को राज्य पुलिस की एसटीएफ टीम ने कटवा थाना क्षेत्र के राजुआ गांव में सुनसान जगह पर स्थित एक शादी बाड़ी में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पता चला कि यह मकान पूर्व नौसेना कार्यकर्ता गुलाम मुर्शिद का है। उन्होंने रिटायर होने के बाद यह मकान बनवाया था। एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार किया। साथ ही अन्य तीन लोगों को पकड़ा। इनके नाम अंगूर अली एवं मिनारूल शेख है। ये दोनों नदिया जिले के रहने वाले हैं। राज्य पुलिस की एसटीएफ टीम ने शनिवार को इन्हें गिरफ्तार करने के बाद घर से 9.7 किलोग्राम मॉर्फिन बरामद किया है। इसे ही सुखाकर गुलाम मुर्शिद एवं उनके सहयोगी अवैध रूप से हीरोइन बनाने का काम करते थे। यह सब खुलासा इस एसटीएफ के टीम ने आरोपितों से पूछताछ के बाद किया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपितों ने अपनी गलती स्वीकार किया है। इसके बाद रविवार तड़के नारायणपुर स्थित फ्लैट में तलाशी अभियान चलाकर साजिद एवं समरजीत को गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ सूत्रों के अनुसार साजिद एवं समरजीत नारायणपुर के जिस फ्लैट में रहते थे वह नौसेना कार्यकर्ता के भाई का था। एसटीएफ का अनुमान है कि नौसेना कार्यकर्ता का भाई भी इस धन्धे में शामिल है। हालांकि अब तक यह साबित नहीं हो सका है। अन्य तथ्यों के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपितों से पूछताछ कर रही है।


Share: