माओवादी के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार

Share:

गंगा ‘अनु’।

झाड़ग्राम, 17 जुलाई। जिले के लालगढ़ थाना की पुलिस ने माओवादी के नाम पर रंगदारी मांगने एवं फोन पर धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को इन्हे झाड़ग्राम अदालत में पेश किया गया जहां से न्यायाधीश ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इनके पास से कुछ नगद रुपए बरामद किए गए हैं। इसके पहले फोन करके रंगदारी वसूलने के आरोप में होमगार्ड सहित नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
सूत्रों के अनुसार झाड़ग्राम जिले के लालगढ़ थाना इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि फोन करके माओवादी के नाम पर कुछ लोग रुपए वसूल रहे हैं। इसकी जांच करने उतरी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनके नाम परिमल महतो एवं साधन महतो है। इनमें से परिमल कुलडीहा एवं साधन लालगढ़ के पिन्डारकुली इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से पांच हजार रूपए बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले चार मार्च को पुरुलिया जिले में अर्शा ब्लॉक के सिंदूरपुर, मुदाली और चटूहासा इलाके से कई पोस्टर बरामद हुए हैं। इन पोस्टरों में सफेद कागज पर लाल स्याही से 13 सूत्री मांगें की गई थी। मांगें पूरी नहीं होने पर पोस्टरों में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी। इसके बाद 21 अप्रैल को मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़वेता थाने के गनगनी इलाके में माओवादियों के नाम के पोस्टर पाए गए थे। इन पोस्टरों में आदिवासियों को तत्काल पट्टे देने की मांग की गई थी। अप्रैल महीने की शुरुआत में ही बिनपुर थाना क्षेत्र के कांको इलाके के भंडारपुर गांव में बंगाल बंद की मांग करते हुए माओवादी पोस्टर देखे गए थे। 25 अप्रैल को झाड़ग्राम जिले में फिर पुलिस को चेतावनी भरा पोस्टर बिनपुर थाने के नारायणपुर इलाके से बरामद किया गया था। पोस्टर पर लाल स्याही से पुलिस को जूतों की माला पहनने का धमकी भरा मैसेज लिखा था। इसके बाद 20 मई को पुरुलिया जिले में कोटशिला थाना अंतर्गत चितमू ग्राम पंचायत के बड़राला गांव में शुक्रवार को माओवादी पोस्टर मिला था। लाल स्याही से लिखे उक्त पोस्टर में रेल पटरी को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पोस्टर में पुलिस को भी धमकी दी गई थी। इस वर्ष जनवरी-फरवरी में भी बागमुंडी थाना के कई इलाकों में पुलिस ने रेल पटरी उड़ाने की धमकी देने वाला माओवादी पोस्टर बरामद किया था। इस माले में जांच में जुटी पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था।


Share: