तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है झारखंड सरकार : विरंची नारायण

Share:


डाॅ अजय ओझा।
रांची एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगने से सरकार की मंशा हुई उजागर।
रांची, 16 जून । रांची में पत्थरबाजों के होर्डिंग-फोटो लगाने पर और केवल वोट की राजनीति और मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए पुलिस के सीनियर एसपी जैसे पदाधिकारी का इस प्रकार मनोबल तोड़ना कतई उचित नहीं है।


इससे पुलिस-बल का मनोबल टूटेगा और पत्थरबाजों के हौसले बुलंद होंगे, जो समाज के लिए कहीं से भी उचित नहीं है और झारखंड सरकार द्वारा जिस उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट के जजमेंट का हवाला दिया जा रहा है, वह केवल रिफरेंशियल हो सकता है झारखंड में बाध्यकारी नहीं।
क्या उपद्रव और हिंसा के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली को अपनायेगी झारखंड सरकार
साथ ही क्या गृह विभाग के प्रधान सचिव को एसएसपी सरीखे अधिकारी को डायरेक्ट शो-कॉज पूछना प्रोटोकॉल और विभागीय विहित प्रक्रिया के अनुरूप है ?


Share: