एसपी सुलझे हुए अधिकारी हैं देवेंद्र

Share:

बेनीमाधव सिंह।

मेदिनीनगर, पलामू । नागरिक संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को एक सुलझा हुआ अधिकारी बताया है। कहां की पलामू जिले के अपने अल्प काल में एपी लगभग सभी अपराधिक मामलों का उद्भेदन सफलतापूर्वक कर लिया है। पलामू जिले के कुख्यात डॉन पर नकेल कसने में उन्होंने बहुत अच्छी कार्रवाई की है ।इसके अलावा वह मानवीय संवेदना से ओतप्रोत है। स्कूली बच्चों के पढ़ाई के लिए अपने व्यक्तिगत स्तर से उनके द्वारा मोबाइल फोन उपलब्ध कराना उनके मानसिकता को दर्शाता है । एसपी अपने कार्यवाही से पलामू जिले में सक्रिय माफिया तत्वों के आंखों के किरकिरी बन गए हैं। श्री गुप्ता ने नावा बाजार के पूर्व थाना प्रभारी के आत्महत्या को दुखद बताया है । कहां की उनकी पूरी संवेदनाएं स्वर्गीय यादव के के परिवार के साथ है । लेकिन इसमें एसपी का नाम घसीटा जाना कहीं से उचित नहीं है। जहां तक निलंबन की बात है तो यह पुलिस सेवा में एक सामान्य प्रक्रिया है। अब आत्महत्या के पीछे जो भी कारण रहा हो या जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। लेकिन इस मामले में लोग ट्रायल कर एसपी दोषी ठहरा रहे हैं यह कहीं से उचित नहीं है।


Share: