“हिंदू समाज जो मुख्यधारा से हट गए हैं उनको मुख्यधारा में जोड़ना संगठन का कार्य होगा”विश्व हिन्दू परिषद केंद्रीय उपाध्यक्ष मान्यवर चंपत राय

Share:

आज विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत की दो दिवसीय योजना बैठक के दूसरे दिन समापन समारोह पर बोलते हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष मान्यवर चंपत राय ने कहा संगठन की स्थापना को 60 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं और हमारे कार्य का आधार हमारे आयाम गौरक्षा, सामाजिक समरसता, धर्म प्रसार एवं सेवा के अनेक प्रकल्प संगठन के द्वारा चलाए जा रहे हैं इतने वर्षों में संगठन के प्रयास से अनेक हिंदू समाज के जागरण के कार्यक्रम हुए हैं।

जिससे आज समाज में अपने धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ी है लेकिन आज भी धर्मांतरण, लव जिहाद, हिंदू आस्था पर कुठाराघात घटनाएं आए दिन होती रहती हैं ।इसके लिए संगठन का कार्य जन-जन तक पहुंचाना ही हमारे कार्यकर्ताओं का प्रयास होना चाहिए ।

इसके लिए व्यापक स्तर पर हित चिंतक अभियान काशी प्रांत में 6 नवंबर से 20 नवंबर तक इसमें काशी प्रांत में 5 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा। राष्ट्र को अखंड बनाने के लिए संकल्प के कार्यक्रम 12 अगस्त से 16 अगस्त तक संगठन की स्थापना दिवस के कार्यक्रम, 17 अगस्त से 24 अगस्त तक काशी प्रांत में प्रत्येक बस्ती, खंड तक मनाया जाएगा इसके अलावा दुर्गा अष्टमी, गीता जयंती के अनेक कार्यक्रम मनाए जाएंगे।

विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री पूर्व उत्तर प्रदेश गजेंद्र ने कहा कि संगठन हिंदू समाज के लोगों पूज्य संतों के साथ एक टोली बनाकर ऐसे मुस्लिम, ईसाइयों को जिनके पूर्वज हिंदू रहे हैं उनके अंदर अपने मूल धर्म के प्रति आस्था जागृत कर उन्हें अपने घर में वापस बुलाने का अभियान चलाया जाएगा। ऐसे हिंदू समाज जो मुख्यधारा से हट गए हैं उनको मुख्यधारा में जोड़ना संगठन का कार्य होगा, बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, प्रांत अध्यक्ष शुभ नारायण सिंह, सह प्रांत संगठन मंत्री नितिन, प्रांत उपाध्यक्ष विमल प्रकाश, अजय गुप्ता, क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख दिवाकर नाथ त्रिपाठी, सुरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, किशन शुक्ला, महेंद्र मौर्य, दिनेश त्रिपाठी, पवन, पंकज, संचालन प्रांत मंत्री आनंद सिंह ने किया।


Share: