पलामू में दूसरे दिन भी जारी रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान

Share:

संपूर्ण माया संवाददाता मेदनीनगर पलामू।
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले में दूसरे दिन भी वाहन चेकिंग का कार्य पूरे जोर-शोर से जारी रहा । इस अभियान के अंतर्गत राजेंद्र प्रसाद चौक ( छह मुहान ) , गिरवर विद्यालय चौक विस फूटा चौक,जेल हाता ,रेडमा चौक तथा चियांकी में भी पुलिस जांच टीम सक्रिय देखी गई। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों ने भी इस अभियान को अंजाम दिया । शहर के दो नंबर टिओपी के प्रभारी रूद्रानंद सरस , शहर थाना प्रभारी तथा सदर थाना प्रभारी इस अभियान की मॉनिटरिंग करते दिखे । इस क्रम में वाहन मालिकों से हेलमेट ,लाइसेंस, प्रदूषण, इंसुरेंस तथा फिटनेस आदि की जांच की गई । जिन वाहन मालिको के पास दस्तावेजों की कमी पाई गई तत्काल चालान काटा गया । पाटन थाना में कुल 16 मोटरसाइकिल कगजातो के अभाव में थाना में जब्त किये ।उक्त जानकारी पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने दी । जिन वाहनो के चलान काटे गये वे डीटीओ औफिस के अनापत्ति के बाद ही मुक्त किये जायेंगे प्रभारी प्रकाश कुमार के देखरेख में वाहनों की चेकिंग आज दूसरे दिन भी जारी रहा। इस कार्रवाई से लापरवाह तथा बिना कागज के वाहन चलाने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा है कि वाहन चालक वाहन में सभी वैध कागजात अपने साथ रखें तथा हेलमेट का उपयोग अवश्य करें ।इसी को अमल कराने को लेकर यह अभियान चलाया गया है । अभी तक जिनके पास जरूरी कागजात नहीं है वे उसे दुरुस्त कराने में लग जाएं । यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा इससे दुर्घटनाओं मे कमी एवं कई अपराधिक घटनाएं रुकेंगे ।


Share: