फाइट फॉर हंगर एवं लैंगिक विभिन्नताओं के लिए शुरू हुआ पहल

Share:

मनीश कपूर।

लूकरगंज फील्ड में विवेकानंद यूथ कार्निवल में शहर की जानी-मानी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था आगाज़ फाउंडेशन और टीम रक्स अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आई । दोनों संस्थाओं ने संयुक्त रूप से मिलकर फाइट फॉर हंगर और लैंगिक विभिन्नताओं के विषय पर जागरूकता अभियान के तहत स्टॉल लगाकर मेले में आए लोगों को इन विषयों को महतवता कोई समझाया साथ ही अधिक से अधिक लोगो को इस मुहिम से जोड़ने के लिए निशुल्क जल दान , चाय एवं कॉफी का वितरण भी किया । जिसमे सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए मेले में आए अधिकांश लोगों ने मुहिम का समर्थन किया।

लूकरगंज क्लब के द्वारा आयोजित इस मेले में आग़ाज़ फाउंडेशन की ओर से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ये सेवा चलाया जिसमे 50 लीटर चाय एवं 75 लीटर कॉफी की आज सेवा हुई । क्लब के द्वारा आयोजित इस मेले में आए हुए बच्चों ने ड्राइंग कंपटीशन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

स्टॉल के संयोजन में मुख्य रूप से सुदीपा मित्रा, उत्तम कुमार बैनर्जी, ,नूपुर दास ,अर्चना चौधरी, निखिलेश मौर्य, चित्ताजित मित्रा, प्रतीक श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, मृणाल दास मनीष कपूर, मिखिलराज शामिल रहे ।

संस्था को वर्ष भर सहयोग करने के लिए डॉक्टर वीके मिश्रा पूर्व जिला संक्रामक अधिकारी प्रयागराज व इंडियन प्रेस के निदेशक अरिंदम घोष को समिति की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


Share: