भारत का रहस्यमय कुंड

Share:

मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले में करीब ७0 किलोमीटर दूर बाजना गांव में यह रहस्यमय कुंड भीम कुंड स्थित है। माना जाता है कि जब पांडव अज्ञातवास पर थे तब उन्हें एक दिन जोरदार प्यास लगी । लेकिन कहीं भी पानी नहीं मिल था। तब भीम ने अपनी गदा से जमीन पर वार किया, कुंड बनाया और प्यास बुझाई। कहते हैं कि ४0-८0 चैड़ा यह कुंड देखने में बिल्कुल गदा जैसा है।

दिखने में तो यह साधारण कुंड जैसा है लेकिन एशियाई महाद्वीप पर आने वाले बाढ़, तूफान, सुनामी जैसी आपदाओं से पहले इसका पानी अपने आप बढ़ने लगता है।
इस कुंड की गहराई का पता लगाने की कितनी कोशिशें हो चुकी हैं पर सफलता किसी के हाथ नहीं लगी। स्थानीय प्रशासन, विदेशी वैज्ञानिक, डिस्कवरी चैनल तक ने कोशिश की। एक बार विदेशी वैज्ञानिकों ने २00मीटर पानी के अंदर कैमरा भेजा था फिर भी गहराई का पता न चल सका।
आपदा के पहले कुंड का पानी अपने आप क्यों बढ़ता है यह वैज्ञानिकों के लिए आज भी उत्सुकता का विषय बनी हुई है।


Share: